क्राइमछत्तीसगढ़

मृतक किसान को 20 हजार देकर लापरवाह अधिकारियों को प्रशासन बचाने में लगी हुई है – नरेंद्र भवानी

कोंडागांव। जिले के विकासखंड बड़े राजपुर के ग्राम मारंगपुरी के किसान स्व. धनिराम के आत्महत्या के बाद न्याय हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने सात दिनों का आमरण अनशन कर पांच मांग रखी थी, जिसके तहत 27 फरवरी 2021 को जिला प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर इन मांगो पर अपना पक्ष रखा है, इस मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कितने असंवेदनशील होंगे यह मैंने सोचा भी नहीं था। ग्राम मारंगपुरी किसान आत्महत्या पर सरकार द्वारा मांगो के अनुरूप एक भी मांगो पर काम नहीं हुआ है। जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी पुरजोर विरोध व निंदा करती है। उन्होने लापरवाह अधिकारियों को जिला प्रशासन के द्वारा बचाने का आरोप लगाया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कहा कि मुवावजा के नाम पर मात्र 20 हजार देकर इतिश्री कर लिया गया। पटवारी-तहसीलदार कि कोई गलती नहीं कह कर गलती कंप्यूटर टाइपिंग में हुई जिसके वजह से रकबा कम हुआ कहा गया है। यहां यह बताया जाना आवश्यक है कि टाइपिंग में गलती होती तो एक किसान कि होती यहां तो पुरे जिले में रकबा कम होने कि शिकायत मिल रही है, बावजूद इसके लापरवाह अधिकारियों पर सरकार का मेहरबान होना शर्मनाक है। वहीं दूसरी ओर अनुविभागीय दंडाधिकारी ने फर्जी जांच कर अपने लापरवाह अधिकारियों कि गलती को छुपाने के लिए मृत किसान को ही नशेड़ी व कई गलत बातें जांच के दौरान बोले गये थे। हमने मांग कि थी कि जिला प्रशासन सार्वजनिक माफी मांगे मृत किसान को सम्मान देने की बात कही गई थी। जिस पर दोबारा जांच किये जाने की बात कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाला जाना बेहद निराशाजनक है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *