यूपी वालों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत होगा बड़ा फायदा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लोगों को पक्के मकान दिए जाने को लेकर अच्छी खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ इस योजना के तहत लोगों को घर दिलाने के लिए भरसक कोशिशें कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। इससे राज्य के लोगों को निश्चित तौर पर फायदा होने की उम्मीद है। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 369 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 35 करोड़ नए रोजगार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 5,548 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
योजना शुरू होने से पिछले महीने तक 832,000 घर खरीदारों को 20,983 करोड़ रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जा चुकी है। लेकिन यदि आपको भी इस छूट का फायदा नहीं मिला है और आप इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो इससे पहले आप को कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए इस योजना से जुड़ी जानकारियां लेकर आई है, इसके साथ ही हम बता रहे हैं कि आप कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।