रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर बड़ी ठगी की वारदात हुई है। प्रदेश में ठगों का गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को लगातार झांसे में लेकर उन्हें अपना शिकार बना रहा है। मगर, शातिरों ने इस बार बैंक को ही ठग लिया और लाखों रुपये का चूना लगा दिया। निजी कंपनी का निर्देशक बताकर ठग ने पहले एक्सिस बैंक को झांसे में लिया, फिर बैंक प्रबंधन से 41 लाख रुपए ठग लिया।
मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक के टैगोर नगर स्थित शाखा प्रबंधक अविनश मिश्रो ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 11 एवं 12 फरवरी 2021 को प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर अज्ञात ठग ने मोबाईल नंबर 9643903349 के धारक ने खुद को अग्रसेन इस्ताप प्राइवेट लिमिटेड का निर्देशक बताया था। अपनी कंपनी के ई-मेल आईडी से बैंक प्रबंधक को लेटर हैड की स्कैन कॉपी भेजकर और मूल आईडी बैंक पहुंचाकर देने का झांसा दिया। इसके बाद बैंक प्रबंधन से अपने खाते में 41 लाख 4 हजार 300 रुपए डलवा लिए। इसके बाद न तो मूल आईडी दी और न ही कोई दस्तावेज दिए। मामले में धोखाधड़ी होने की जानकारी मिलने के बाद बैंक की तरफ से पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारियों का फायदा उठाया है व फर्जी निर्देशों के आधार पर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।