राजधानी में हुआ सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान समारोह
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस ट्रांजिट मेस में शुक्रवार को सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में डीजीपी डीएम अवस्थी ने उत्कृष्ट विवेचक और महिला अपराधों में जल्द चालान पेश कर आरोपियों को सजा दिलाने वाले 16 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। डीजीपी डीएम अवस्थी ने समारोह में कहा कि जब से पुलिस में आए, तो केस दर्ज होकर पड़े रहते थे। इसलिए योजना बनाई गई कि सुपर इन्वेस्टिगेटर हो। खुशी की बात है कि ऐसा संभव हो सका। कोई सोच नहीं सकता कि बलात्कार जैसे मामलों में कम समय में ही आजीवन कारावास की सजा हो जाएगा। यह सम्मान आपके परिवार के लिए है। तमाम पुलिसकर्मियों की कोशिशों से गंभीर मामलों के आरोपियों को जल्द सजा हो रही है।
उन्होंने कहा कि साल 2019 के रायपुर जिले के चार मामलों में आजीवन कारावास की सजा हुई है। आप सभी ऐसे ही काम करते रहें। अपराध नियंत्रण में सजा का महत्व है, जिन्हें 10 बार इन्वेस्टिगेटर सम्मान मिल गया, उनका नाम पुलिस मुख्यालय में लिखा जाएगा। अपराध होने से पहले ही एटीएम तोड़ रहे आरोपियों को आजाद चौक के पुलिसकर्मियों ने जाकर पकड़ा, उन्हें भी आज हमने सम्मानित किया। इसके आलावा रायपुर में ड्रग्स का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया। हॉल छोटा है, लेकिन हमारा दिल बड़ा है। आगे भी ऐसे पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेंगे।