Uncategorized

राज्य सरकार को सद्बुद्धि के लिए सचिव व रोजगार सहायक ने किया यज्ञ

कोंडागांव/ माकड़ी। जिला के अंतर्गत आने वाला विकास खण्ड माकड़ी में दुर्गा मंच प्रागण में 12 दिनों से ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ प्रान्तीय आहवाहन पर ब्लाक मुख्यालय माकड़ी में 26 दिसम्बर से सचिव संघ और 30 दिसम्बर से रोजगार सहायक संघ के द्वारा एक ही मंच पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुये है । सचिव व रोजगार सहायक के हड़ताल में चले जाने से शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की गतिविधियां प्रभावित हुई है । परन्तु आज प्रयत्न तक शासन के द्वारा संघ के मांगो के संबंध में कोई सकरात्मक पहल नहीं करने से संघ के द्वारा आज 7 जनवरी को अपनी मांगों को मनवाने के लिये सदबुद्धि हेतु ईश्वर से हवन यज्ञ प्रार्थना करके आहुति डाली गईं । ताकि शासन सचिव व रोजगार सहायक की मांगो को जल्दी पूर्ण कर सकें । इसके पश्चात भी शासन हमारी मांगो को अनसुना करती है तो संघ के द्वारा चरण बंध ढंग से उग्र आंदोलन करते हुए क्रमिक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन की जावेगी । जिसके लिए शासन जिंम्मेदार होगी। इस हड़ताल में जली राम नेताम , फूलधर मरकाम,अशोक सोरी सरंचक , लक्ष्मन सोरी अध्यक्ष, विनेश कुमार पमहार उपाध्याय, रामकुमार यादव सचिव, एवं रोजगार सहायक संघ के शिव राम नाग सरंचक, दलीचंद नेताम अध्यक्ष, सुकदेव मरकाम उपाध्यक्ष, लखेश्वर पांडे सचिव श्रीमति अनिता मानिकपुरी और ब्लाक इकाई माकड़ी के ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के समस्त कर्मचारियों उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *