छत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुर SSP ने तीन आरक्षकों को थमाया नोटिस

रायपुर। प्रमोशन नहीं होने की वजह से गुस्साए आरक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में अपनी भड़ास निकालते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराई गई, जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर आरक्षक को नोटिस जारी कर सप्ताह भर के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

दरअसल, पदोन्नति नहीं होने से पुलिसकर्मियों का गुस्सा वाट्सएप ग्रुप रायपुर पुलिस परिवार संघ में छलक गया। किसी ने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ अपशब्द कहे, तो किसी ने उसकी बात का समर्थन किया। शिकायत मिलने पर एसएसपी अजय यादव ने मामले की जांच कराई। ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।

जिन सिपाहियो को नोटिस जारी किया गया है, उनमें डीडीनगर पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक इंद्रजीत नेताम के अलावा रायपुर रक्षित केंद्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल, तेलीबांधा थाना आरक्षक लीलाधर राजपूत शामिल हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *