दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र के में मंगलवार की देर शाम को उत्पात मचाया है। यहां नेरली और भांसी के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाई। सूचना के बाद भांसी और बचेली थाना से मौके के लिए फोर्स रवाना हो चुकी है। वारदात की पुष्टि करते हुए एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने एक डोजर (जेसीबी), एक पोकलेन और दो टिप्परों को आग के हवाले किया है। दोहरीकरण का काम ओडिशा की एक कंपनी कर रही है, लेकिन काम शुरू करने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी और बगैर सुरक्षा के कार्य कर रही थी।
लंबे समय के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में आगजनी की है। बचेली थाना पहुंचे कंपनी के स्टाफ टीकू साहू के मुताबिक शाम 6:30 बजे करीब 40 नक्सली कार्यस्थल पर पहुंचे और पहले मजदूरों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और नाम-पता पूछने के बाद कहा कि यहां काम नहीं करना है। तुम लोग अपने घर चले जाओ और कंपनी ठेकेदार और मालिक को यहां भेजो। इसके बाद नक्सलियों ने वाहनों के डीजल टैंक को तोड़कर आग लगा दी और मजदूरों का मोबाइल उन्हें लौटाकर नारेबाजी करते हुए चले गए।
टीकू के मुताबिक नक्सलियों में महिला-पुरुष दोनों थे। कुछ वर्दीधारी, तो कुछ ग्रामीण वेशभूषा में थे। इनमें कुछ के पास हथियार भी थे। ज्ञात हो, इस इलाके में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सक्रिय है। माना जा रहा है कि इसी कमेटी ने घटना को अंजाम दिया है।
दंतेवाड़ा में डिप्टी कमांडर सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में तेलंगाना राज्य की ओर से विस्फोटक लेकर कुछ नक्सलियों के आने की सूचना पर फोर्स ग्राम माड़ेंदा, नीलावाया, पोटाली इलाके गश्त पर निकली थी। इसी दौरान ग्राम माड़ेंदा और नीलावाया के बीच जंगल में तीन संदिग्ध नजर आए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।