Uncategorized

लैम्प्स प्रबंधक ने लगाई सेंध किसानों के जमा पूंजी पर,आप कोंडागांव ने कलेक्टर से की शिकायत

कोंडागांव। आम आदमी पार्टी ने कोंडागांव लैम्प्स प्रबंधक संतोष साहू पर  किसान के ऋण व बचत बैंक खाते से राशि का घोलमाल कर रहा हैं। किसानों की खून पसीने से कमाएं गए पैसे पर सेंध लगा कर किसानों को आर्थिक छती व अपने को लाभ लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। उक्त मामले की जांच हेतु   कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।  आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संयोजक आशुतोष पांडे  ने बताया कि कोण्डागांव लैम्प्स प्रबंधक संतोष साहू लगातार 15 वर्षों से अधिक समय से अस्थायी लैम्प्स प्रबंधक है ओर किसानों के द्वारा सहकारिता बैंक में जमा पूंजी को बड़ी चालाकी से निकाल कर गबन कर रहा है। वही  सोनसाय , रामधर ग्राम चिलपुटी निवासी किसानों वर्ष 2017- 18 मूल धन व छूट के पैसे पर गबन का आरोप लगाया है। वही वर्ष 2020 -21 में धान खरीदी केन्द्र का प्रभारी स्वयं के सगे भाई को बना कर इन्होंने किसानों के पट्टे में अधिक धान दर्शा कर करोड़ो रूपये का सरकार चुना लगाया है। 8 लाख का शॉर्टेज दर्शाया और उसकी भरपाई जिला सहकारी समिति कोण्डागांव से की गई जबकि पूरे प्रदेश में इसकी भरपाई लैम्प्स मैनेंजरो से की गयी गई हैं। आप पार्टी ने संतोष साहू लैम्प्स प्रबंधक के खिलाफ 10 बिंदुओं पर जांच के लिए कलेक्टर को सबूत के साथ ज्ञापन सौपा हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *