वनोपज संग्राहक शासन द्वारा निर्धारित दर से कम में वनोपज की बिक्री न करें -कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू
नारायणपुर । आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र नारायणपुर जिले में वनोपज खरीदी प्रारंभ हो गयी है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने वनोपज संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वनोपज संग्राहक शासन द्वारा निर्धारित दर से कम में वनोपज की बिक्री न करें। वन विभाग द्वारा वनोपज की खरीदी निर्धारित मूल्य पर की जा रही है, वनोपज संग्राहक गांवों में वनोपज खरीदी करने वाले महिला समूह के पास ही वनोपज का विक्रय करें, ताकि वनोपज का सही दाम मिल सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित दर से कम दर में वनोपज की खरीदी करने वालों पर निगरानी रखें और आवश्यक कार्यवाही करें। वनमंडलाधिकारी एन.आर.खुंटे ने बताया कि वनोपजों खरीदी की जिम्मेदारी स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को दी गयी हैं। जिले के गांवों में वनोपज खरीदी की पूरी तैयारी कर ली गयी है, जिसके लिए समितियांे के खातों में नकद राशि एवं जरूरी बारदाना उपलब्ध कराये गये हैं। उन्हांेने बताया कि जिले में मिलने वाले वनोपजों में महुआ, ईमली, तेन्दूपत्ता, चिरौंजी, आंवला, महुआ बीज, बेहरा, हर्रा, साल, बायबिडिंग, शहद, लाख, कुसमी, फूल झाडू, चरौटा आदि वनोपजों की निर्धारित दर पर खरीदी की जायेगी।