वैक्सीनेशन की अफवाह के बीच जिले में पहला टीका डॉक्टर प्रतीक चौधरी को लगा
कोंडागांव। देश में कोविड़-19 कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ते लगभग 10 माह हो चुके हैं। कोरोना महामारी की लड़ाई के बाद देश में आज कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण की शुरुआत हुई। इसी क्रम में आज कोंडागांव जिला में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। वही जिला चिकित्सालय कोंडागांव में पहला टीका डॉक्टर प्रतीक चौधरी को लगा, इसी क्रम में जिले में कुछ 164 व्यक्तियों को जिले में वैक्सीन लग चुका हैं। गौरतलब है कि पहले दिन जिला चिकित्सालय कोंडागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव व केशकाल में प्रत्येक केंद्र पर 100-100 को कोरोनावायरस का टीका लगाने का लक्ष्य है। कोविड एप में पंजिकरण की जांच व रिकॉर्ड कार्ड में दर्ज करने के बाद जिले में सर्वप्रथम डॉ प्रदीप चौधरी को कोरोनावायरस का टीका लगाया। टीका लगने के पश्चात डॉक्टर प्रतीक चौधरी निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक रहे, इस दौरान पूरी तरह स्वस्थ रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव डां.टीआर कुंवर ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे द्वारा निर्मित कोविशील्ड के 3750 डोज जिले को मिले हैं, शेष डोज राज्य कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले के 75 सौ कर्मिकों को ‘कोविशील्ड’ टीका लगाने जिले के 20 केन्द्रों में तैयारी की जा चुकी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने और इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए यह टीकाकरण किया जा रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर जो बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं, जिसके कारण इसके समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इस कड़ी को तोड़ने के लिए ही सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों , मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाया जा रहा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है।