रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरी की घटना आम हो गई है। इसी क्रम रायपुर के सबसे भीड़-भाड़ वाले मार्ग पर दो दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर नकद व समान चोरी कर ले गए। वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैै।
देवेंद्रनगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरेे का फायदा उठाते हुए मेडिकल दुकान में धावा बोल दिया। यह मेडिकल स्टोर है, जिसके शटर पर दो तालेे लगे हुए थे। चोरों ने लोहे के राड से ताला तोड़ कर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर नाली में फेक दिया और बड़े आराम से पास एक अन्य दुकान में हाथ साफ कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दिपेश जैन पिता सुशील जैन शनिवार की रात अपने दुकान में ताला लगा कर रोजना की तरह घर चले गए। सोमवार सुबह जब उनके पिता सुशील जैन माॅर्निंग वाॅक पर निकले तो उन्होंने दुकान में एक भी ताला नजर नहीं आया, जिसके बाद तत्काल उन्होंने अपने पुत्र दिपेश को इस बात की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित दुकान पहुंचा और शटर उठा के देखा। जहां से कुछ दवाई और कैश चोरी हो गए थे। इस दौरान उन्होंने पास में स्थित दुकान को देखा, जिसका ताला टूटा हुआ था। पीडित जैन ने बताया कि जब वो सीसीटीवी कैमरा चेक करने गए तो पता चला कि शातिर चोरों ने कैमरे का डीवीआर निकाल दिया है।
वहीं पुलिस ने जब इस घटना की छानबीन शुरू की तो नाली से लोहे का राड व कैमरे का डीवीआर जब्त हुआ। पुलिस इसके अधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।