देश विदेश

शादी की रस्में बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचा कपल, ब्लड डोनेट कर बचाई बच्ची की जान

लखनऊ: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और लोग रस्मों को पूरा करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक कपल ने अपनी शादी के दिन एक ऐसा काम किया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में छोड़ दी और तुरंत अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट (Couple donated blood on Marriage day) किया.

ब्लड डोनेट करने कोई नहीं आ रहा था आगे

इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और ‘पुलिस मित्र’ आशीष मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.’

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *