Uncategorized

शिक्षक व बच्चों के द्वारा लगाया गया विज्ञान मेला, विज्ञान मेला से लोगों को मिल रही रोचक जानकारी

नारायणपुर। विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला नारायणपुर में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में एवं सीईओ जिला पंचायत राहुल देव एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी के मार्गदर्शन में शिक्षकों और बच्चों द्वारा विशाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। सुबह से देर रात तक लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं। विज्ञान मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने किया। उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो द्वारा निर्मित साउंड गन चला कर देखा और बच्चों की खूब सराहना की। साउंड गन कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया हुआ ऐसा गन है,

बच्चों से चर्चा करते चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर

जिनकी मदद से किसान जानवरों से खेत की रक्षा कर सकते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षको और बच्चो के अथक प्रयास और मेहनत को देखा जा सकता है। इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा एक से बढ़कर एक चलित व अचल विज्ञान मॉडल प्रदर्शन व अवलोकन के लिए उन्नत किया गया है। प्रदर्शनी में ओरछा जैसे दूरस्थ अंचल से भी मॉडल देखने को मिल जाएंगे। प्रदर्शनी में जिले के सभी सहयोगीो द्वारा मॉडल लगाये गये हैं। संकुल केंद्र गढबेगल के प्राथमिक शाला डोंगरी पारा, उच्च प्राथमिक शाला लालसुहनार, कुरूसनार से उच्च प्राथमिक शाला बासिंग, रेमावंद से प्राथमिक शाला नयनार, संकुल केंद्रेलीूर हायर सेकेंडरी बेनूर, नारायणपुर से बालक बुनियादी आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल गंजरी, उच्च प्राथमिक भवन केंद्र एडका से प्राथमिक शाला इरको, आश्रम शाला बोरपाल, और आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल एवम रामकृष्ण मिशन आश्रम आदि विभिन्न स्कूलों के माडल्स आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। विशाल विज्ञान मेले के आयोजन और सफल कार्यान्वयनयन में जिले के स्कूली बच्चे, स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष सहयोग और योगदान।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *