सर्वेक्षण से पहले कमी-खामी बताकर लौटी राज्य स्तरीय निगम की टीम
जगदलपुर। नगर निगम का पूरा अमला इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा हुआ है। हर दिन निगम की तरफ से मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी 48 वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के लिए जगदलपुर नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तरीय टीम पिछले दिनों जगदलपुर पहुंची और सभी वार्डों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। टीम ने देखा प्लास्टिक के निष्पादन की क्या व्यवस्था की गई है । इसके अलावा गीला – सूखा कचरा अलग करने की व्यवस्था देखी गई। राज्य स्तरीय टीम ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद निगम के अधिकारियों और स्वच्छता विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने इस दौरे के संबंध में बताया कि हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की टीम आने से पहले राज्य स्तरीय टीम तैयारी देखने के लिए आती है। इस बार भी टीम इसी मकसद ये यहां आई थी।