खेलछत्तीसगढ़

सर्व सुविधायुक्त वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल 2024 ओलंपिक की तैयारियां करवा रहा – अंकुर ढिल्लन


0 वर्ष 2021-22 सत्र में कुल शिक्षण 30 प्रतिशत की छूट
0 कोरोनाकाल में नवप्रवेशी 70 विद्यार्थियों से लिया गया शिक्षण शुल्क वापस किया गया

रायपुर। शिक्षा-दीक्षा के उच्च मापदंडों को स्थापित करने के लिए प्रदेश भर में निजी स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उच्च शिक्षण शुल्क वसूलकर विद्यार्थियों को सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन इसके ठीक विपरीत हाल में आरंग रोड में ग्राम उमरिया के पास नवीन सीबीएसई बोर्ड आधारित वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल विद्यार्थियों को कम शिक्षण शुल्क में सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में निर्मित उक्त स्कूल में रोबोटिक्स और कोडिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। प्लेटिनम ररेटेड ग्रीन स्कूल में एसी की सुविधा उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल में खेल सुविधाओं के तहत सिंथेटिक, 4 टेनिस कोर्ट, 2 बास्केटबाल कोर्ट, फुटबाल, हॉकी, तलवारबाजी, तिरंदाजी और शूटिंग जैसे खेलों का प्रशिक्षण आगामी ओलंपिक 2024 व 2028 को ध्यान में रखाकर 4 से 10 मार्च के मध्य छत्तीसगढ़ प्रदेश तलवारबाजी संघ के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने दी। ढिल्लन के साथ पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्र्रीय फैसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी बशीर अहमद खान ने बताया कि उनकी अभिलाषा है कि आगामी ओलंपिक में छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी भी प्रदेश का नेतृत्व करे।
संचालक ढिल्लन ने बताया कि उनके स्कूल में केवल 70 छात्र हैं। पिछले वर्ष स्कूल प्रारंभ होना था किंतु कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉक डाउन के लगने के वजह से स्कूल बंद रहे। बंद अवधि के दौरान 70 विद्यार्थियों से लिया गया शिक्षण शुल्क वापस कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन मानवीयता का परिचय पत्र देते हुए सन् 2021-22 में कोरोना महामारी छूट के तहत कुल शिक्षण शुल्क में प्रति विद्यार्थी 30 प्रतिशत छूट दे रहा है। उनका उद्देश्य स्कूल माध्यम से कमाई करना नहीं है। इंडियन आर्मी में रहे कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने बताया कि उनके मन में बहुत दिनों से आदिवासी बहुल क्षेत्र छत्तीसगढ़ में सर्व सुविधा युक्त स्कूल खोलना था। जिसे वे सेवा के तौर पर लेकर यहां के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ विद्यार्थी बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। अब तक उनके विद्यालय में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, आरडीए के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्रीय महानिदेशक मुदित कुमार सिंह ने चल रहे खेल प्रशिक्षण में स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *