सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें क्या हो गए हैं रेट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने का मूल्य (Gold Price) 714 रुपये की गिरावट के साथ 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव (Gold Rate) 51,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक बाजारों में मांग में कमी से मूल्यवान धातुओं की कीमतों में आयी कमी का असर घरेलू बाजारों में भी देखने को मिला। इसी तरह चांदी की कीमत भी 386 रुपये की गिरावट के साथ 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी की कीमत 70,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य गिरावट के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 27.07 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।