छत्तीसगढ़

होली के लिए सजे बाजार, चिल्हर व्यापारी खरीदी करने आ रहे-होली 29 को

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के शुभअवसर पर रंग पिचकारी के लिए मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, बंजारी रोड सहित शहर भर के छोटे बड़े बाजारों में रंग बिरंगी पिचकारी एवं अनेक रंगों को खरीदने के लिए बाजार सज गये हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्यापारियों को अधिक बिक्री की आशा है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के थोक बाजार से हर वर्ष आसपास के प्रदेशों में ओडिशा एवं झारखंड से भी व्यापारी खरीदी के रायपुर आते हैं। फुटकर व्यापारी खरीद फरोख्त के लिए दुकानों में आ रहे हैं। इस वर्ष होली 29 मार्च को है। जबकि होलिका दहन रविवार 28 मार्च को होगी। व्यापारियों में नये मॉडल की पिचकारी की खरीद के लिए विशेष आकर्षण है। कोरोना वायरस के दौर में पड़ रही होली पर व्यापारियों की आशा केंद्रित है। जिन जिलों में प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है वहां के व्यापारी बाजार को ध्यान में रखकर खरीददारी कर रहे हैं। ऐन होली के समय कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में इजाफा नहीं होता है तो इस वर्ष होली पर अच्छा व्यापार होने की संभावना फुटकर व्यापारियों को है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *