थाना बयानार में किया गया 02 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिदार्द्ध तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन मे जनता एवं पुलिस के मध्य बेहतर संबंध हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा दुरस्थ अंचलों में लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनता से जुड़ने एवं उनके समस्याओं का समाधान हेतु नित्य नवीन प्रयासरत है, जिस हेतु जिला के समस्त थाना प्रभारियों को जनता के मध्य जाकर उनकी समस्या का समाधान करने, साथ ही खेल से संबंधित गतिविधियों में सहभागिता निभाने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में 02 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक थाना बयानार में 02 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नक्सल संवेदनशील ग्राम आमगांव, आदनार, राजबेड़ा, केजंग, मड़ानार, मुंगवाल एवं बयानार के हायरसेकंडरी स्कूल की एक-एक टीम ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स श्री सतीश भार्गव, थाना प्रभारी बयानार रमेश सोरी एवं केंपनी कमांडर मिंज व बयानार थाना एवं कैंप के पुलिस स्टॉफ व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे। खेल का आयोजन उत्साहपूर्वक माहौल में हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच बयानार एवं आदनार के मध्य खेला गया। जिसमें बयानार की टीम फाईनल विजेता एवं आदनार की टीम उप विजेता रही। डीएसपी श्री सतीश भार्गव द्वारा खिलाड़ियो को पुरस्कार स्वरूप क्रिकेट कीट एवं जर्सी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के बाद पारंपरिक नृत्य का आयोजन कराया गया जिसमे डीएसपी सतीष भार्गव, टीआई रमेष शोरी के साथ सभी खिलाड़ी नृत्य मे भाग लिये एवं खेल समापन उपरांत समस्त खिलाड़ियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को स्वल्पहार कराया गया।