नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना धनोरा से जिला बल एवं डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग पर भट्टबेड़ा, रायनार की ओर निकली थी। मुखबीर की सूचना पर ग्राम भट्टबेड़ा का घेराबंदी व दबिश देकर 1- बुटलू पोडय़ामी पिता स्व. चमरू पोडय़ामी उम्र 50 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी घोटुलपारा भट्टबेड़ा थाना ओरछा (भटट्बेड़ा जनताना सरकार, जंगल शाखा सदस्य) 2-पितरू कोर्राम पिता कोपा कोर्राम उम्र 45 वर्ष जाति गोंड निवासी स्कूलपारा भट्टबेड़ा (भट्टबेड़ा जनताना सरकार, कृषि शाखा सदस्य) को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से 04 अगस्त 2019 को बटुमपारा मंदिर के पास रोड किनारे आईईडी लगाने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर कार्यवाही उपरांत आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
दूसरी कार्यवाही में छोटेडोंगर पुलिस पार्टी द्वारा नारायणपुर में 1-दशाराम उर्फ विश्वनाथ कोर्राम पिता अंतुराम कोर्राम उम्र 33 वर्ष जाति गोड निवासी मढ़ोनार (मिलिशिया सदस्य) 2-दशमु राम उर्फ उमेश कोर्राम पिता स्व. मनारू राम कोर्राम उम्र 40 वर्ष जाति गोड़ निवासी मढ़ोनार (मिलिशिया सदस्य) को गिर$फतार किया गया है, जिनसे पूछताछ करने पर थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत 23 मार्च 2021 को ग्राम बकिंनतोड़ पुलिया के पास पुलिस वाहन को बम विस्फोट कर क्षति पहुचाने की घटना जिसमें 05 जवान शहीद एवं 22 जवान घायल हुए थे, जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर कार्यवाही उपरांत आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।