1 मार्च को प्रस्तुत होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 22 फरवरी से विधानसभा सत्र
रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का दशम सत्र बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक होने जा रहा है। इस सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी।इस बजट सत्र में तृतीय अनुपूरक की अनुमान मांगों पर चर्चा होगी। इस बार सदस्यों में प्रश्न पूछने को लेकर काफी उत्सुकता दिखी है और कुल 2 हजार 300 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है।
विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज पत्रकार वार्ता लेकर बजट सत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट सत्र में 22 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण प्रस्तुत होगा। इस अभिभाषण पर 25 और 26 फरवरी को चर्चाएं होंगी।वित्तीय वर्ष 2020 21 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का विस्थापन 23 फरवरी को होगा।तृतीय अनुपूरक अनुदान की मांगों पर चर्चा एवं पारण हेतु 24 फरवरी को तिथि निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस समय वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, एक मार्च को अपराहन 12:00 बजे राज्य का बजट प्रस्तुत करेंगे। 2 और 3 मार्च को इस आय व्ययक पर समान चर्चाएं होंगी। विनियोग बजट पर 24 मार्च को चर्चा होगी।