छत्तीसगढ़

झीरमघाटी के बेंगपाल से 1 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

सुकमा । जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत थाना तोंगपाल के हमराह जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम झीरम घाटी बेंगपाल मोड़ की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान झीरमघाटी के बेंगपाल मोड़ के पास 03-04 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लूकने, छुपने व भागने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 01 नक्सली दयाराम नाग मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली ने दयाराम नाग पिता सोनसाय नाग उम्र 25 वर्ष जाति धुरवा साकिन ग्राम पलार पंचायत कोंडालूर करका, थाना दरभा, जिला बस्तर का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना तथा बड़े नक्सली नेताओं के द्वारा दिये गये नक्सली पाम्पलेंटो को लेकर मेनरोड के आसपास लगाने व शासन विरोधी प्रसार-प्रचार करने व बड़े नक्सली लीेडरों को पुलिस के गतिविधियों के बारे में रेकी करना तथा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से आना बताया।
उक्त गिरफ्तार नक्सली आरोपी के कब्जे से 10 नग नक्सली पाम्पलेट जिसमें शासन विरोधी नारे लिखा हुआ बरामद किया गया। आरोपी दयाराम नाग शासन के नीतियों का बहिस्कार व प्रचार-प्रसार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने एवं आम जनता में भय उत्पन करने के नियत से कार्य करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 08 (1)(3)(5) छग राज्य विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुये आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *