छत्तीसगढ़

1010 बच्चे मलेरिया से पीडि़त पाए गए

जगदलपुर। जिले में मलेरिया मुक्त अभियान के दौरान 45 दिनों में 15 साल से कम उम्र के 1010 बच्चे मलेरिया से पीडि़त पाए गए हैं। मालूम हो मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक चलाया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतिम चरण में 21 गर्भवती भी पीडित पाई गई, सबसे अधिक महिलाएं लोहंडीगुड़ा की हैं। इस ब्लाक में 08 महिलाएं पीडि़त पाई गई। बड़े किलेपाल में 07, दरभा 05, नानगुर में 01, बस्तर और बकावंड में एक भी गर्भवती इस बीमारी से पीडि़त नहीं पाई है। अधिकारियों ने बताया कि तोकापाल में 12, लोहंडीगुड़ा में 263, बड़े किलेपाल में 448 बच्चे बीमारी से पीडि़त पाए गए हैं। दरभा मे 216, नानगुर में 51, बस्तर में 20 व बकावंड में एक भी बच्चा इस बीमारी का पीडि़त नहीं पाया गया है।
सीएमएचओ डॉ.आरके चतुर्वेदी ने कहा कि अभियान तीन चरणों में चलाए गया। इस अभियान में हर बार की अपेक्षा इस बार 15 साल से कम उम्र के मलेरिया पीडि़त बच्चों की संख्या कम मिली है। अब तक अभियान में मिले हर बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *