ग्राम पलना में 107 नवविवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के गृहग्राम पलना में आज मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 107 नवविवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधे इस मौके पर विधायक संतराम नेताम कार्यक्रम में शामिल होकर सभी नवविवाहित दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा कि विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह अंतर्गत दो दिनों में 208 जोड़ो का विवाह हुआ है सभी का विवाह पारंपरिक रीति रिवाज की अनुसार संपन्न हुआ, मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने घोषणा किया है कि अब गरीब परिवारों के हित अनेक फैसले लिए हैं जिसके तहत उन्होंने मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े को मिलने वाली राशि 25 हजार से बड़ा कर 50 हजार कर दिया गया है जिससे गरीब परिवार को काफी लाभ होगा इस फैसले से प्रदेश वासियो में हर्ष का व्ययप्त है साथ ही विधायक ने समस्त नवविवाहित जोड़ो को बधाई देते उज्जवल और खुशहाल की कामना की।
बाइट1-संतराम नेताम, छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष।
बाइट2-