छत्तीसगढ़

13 इनामी नक्‍सली मारने वाले जवानों का जोरदार स्वागत

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त देर शाम को हो गई है। इनमें 16 लाख का इनामी कम्पनी चार का कमांडर सतीश शामिल है।

रायपुर।  गढ़चिरौली में 13 इनामी नक्‍सलियों को मार गिराने वाले जवानों का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया। नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार सुबह छह पुरुष और सात महिलाओं सहित 13 नक्‍सलियों को फोर्स ने मार गिराया। उनके पास से बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त देर शाम को हो गई है। इनमें 16 लाख का इनामी कम्पनी चार का कमांडर सतीश भी शामिल है।

सी60 कमांडोज का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। उनके सम्मान में बैंड बाजा बजाते हुए विजय जुलूस निकाला गया। महाराष्ट्र गृह मंत्री ने दी बधाई। मुठभेड़ में कुल 54 लाख के इनामी 13 नक्सलियों को सी-60 कमांडो की टीम ने मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि मौके से 47 रायफल, एसएलआर रायफल, 303 रायफर, कार्बाइन, 12 बोर रायफल, बड़े पैमाने पर विस्फोटक, वायर बंडल आदि सामान मिला है।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के एटापल्‍ली में मुठभेड़ हुई थी। गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पैडी जंगल इलाके में हर साल तेंदुपत्ता का पैसा वसूल करने के इरादे से नक्सली आते हैं।

इसी आधार पर इस बार भी उनके आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में सी-60 फोर्स के जवानों ने सुबह छह बजे जंगल में घेराबंदी की थी।

खुद को घिरता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में 13 नक्सली मारे गए हैं और चार से पांच के घायल होने की सूचना है। बाकी के नक्सली घने जंगल के अंदर भाग गए थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *