Uncategorized

13 फरवरी तक जिले में चला जाएगा ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’

कोंडागांव. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव द्वारा जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् 04 फरवरी को शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत् छात्राओं को कुष्ठ रोग की बीमारी से लड़ने के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया: केवल छात्राओं के लिए कुष्ठ रोग भी संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन भी किया गया। कुष्ठ समापन कार्यक्रम के प्रति लोगों के जन जागृति लाने का संदेश दिया गया। कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है साध्य है इससे सामना के लिए एमडीटी की गोली स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त उपलब्ध है, इसका फायदा लोगों को लेना चाहिए और अपने आस-पास के क्षेत्र में भी संदेश फैलाने की अपील की गई।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोग के संक्रमण को रोकने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान (एसएलएसी) जिले के सभी विकासखण्डों में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक चला गया है। वर्तमान में कोण्डागांव जिले में 39 कुष्ठ रोगियों का इलाज जारी है। इसी प्रकार 30 जनवरी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0 टीआर कुंवर के नेतृत्व में प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य और उनके स्टॉफ, कुष्ठ सहायकों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *