Uncategorized

15 से 31 मार्च तक संपूर्ण जिले में ‘नंगत पिला’ अभियान के तहत चलाया जायेगा जन जागरण अभियान

कोंडागांव। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग विभाग का समीक्षा बैठक आहुत की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में कुपोषित बच्चों के संबंध में चर्चा की। इसमें उन्होने सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे आगामी 15 दिनों के भीतर गंभीर कुपोषित बच्चों एवं अगले 15 दिनों में मध्यम कुपोषित बच्चों के गृह भेंट कर बच्चों के पालकों से कुपोषण के कारणों के संबंध में चर्चा करें साथ ही उन्हें व्यवहार परिवर्तन के लिये प्रेरित किया जाये। इसके अतिरिक्त 15 से 31 मार्च तक सपूर्ण जिले में नंगत पिला अभियान अंर्तगत ‘‘जन जागरण अभियान” चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में दीवार लेखन, रैली, नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता, स्थानीय भाषा में पोषण गीत, रेडी टू ईट फूड से बने पकवान की कार्यशाला, सामाजिक प्रमुखो को अभियान से जोड़ना, सुपोषण चैपाल आदि गतिविधियां की जायेंगी। इस अभियान में सरपंच, सचिवों, मितानीनों, एनआरएलएम बिहान समूह की महिलाओं को सम्मलित किया जायेगा। इस बैठक में दिसम्बर 2020 फरवरी 2021 तक कुपोषण स्तर में हुए परिवर्तन की सेक्टर स्तर पर समीक्षा की एवं समस्त परियेजना अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होने सभी कुपोषित बच्चों का प्रत्येक 15 दिवस के अतंराल में स्वास्थ्य जॉच कराने एवं समस्त सुपोषण मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु प्रशिक्षण प्रदाय कर सुपोषण मित्र को हितग्राही परिवार केे 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चो तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 03वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चो को रागी बिस्कीट प्रदाय करने हेतु निर्देश दिये। यह सुपोषण मित्र दैनिक रूप से चेक लिस्ट तैयार कर कुपोषित बच्चो के प्रतिदिन खानपान का निरीक्षण करेंगे एवं बच्चो में संतुलित आहार तथा स्वस्थ आदतो के विकास में सहायता करेगें। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण सिंह नागेश, परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल, इमरान अख्तर, अनुराधा आर्या, ठाकेश्वर लाझें, संजय पोटावी, आकांक्षी जिला फैलो शिवा चिट्टा सहित समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *