छत्तीसगढ़बड़ी खबर

एक वर्ष पूर्व खरीदी गई 17 लाख की मशीन कबाड़ में तब्दील हुई

 मशीन तथा डस्टबिन सप्लाई करने
वाला सप्लायर एक, ब्लैक लिस्टेड
करने की जगह किया जा रहा है उपकृत

जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा गत दिवस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत सालिड लिच्डि रिसोर्स मैनेजमेंट एसएलआरएम सेंटरों का निरीक्षण किया गया। एसएलआरएम सेंटरो हेतु मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत केंद्र सरकार की चौदहवें वित् आयोग मद से बेलिंग मशीन 02 नग, जिससे सूखे कचरे को इस मशीन द्वारा कम्प्रेस्ड कर कंप्रेस्ड ईट जोकि आकार में बहुत छोटा होकर ट्रांसपोर्ट हेतू आसान हो जाता है, एवं फटका मशीन 04 नग जिससे सूखे कचरे को सेंट्रीफ्यूगल विधि से सफाई किया जाता है, गत एक वर्ष पूर्व लगभग 17 लाख रुपये खर्च कर एक वर्ष पूर्व क्रय की गई यह मशीन आज पर्यंत तक शुरू नहीं की जा सकी है, जिसके कारण यह मशीन कबाड़ में तब्दील हो गई है। भाजपा पार्षदों ने इन सेंटरों में अनेक अनियमितता पायी हैं और निगम का ध्यानाकर्षण करने हेतु महापौर और आयुक्त को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए है।
नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि इसी योजना के तहत इसी प्रकार सभी सेंटरों हेतु तो दस इंसीलेटर मशीन क्रय की गई हैं,जिससे बायोमेडिकल वेस्ट जैसे हगिस, पैड, ब्लड स्टेम,बैंडेज इत्यादि नष्ट किया जाता है ,वह सभी दस नग इनसिलेटर खऱाब पड़ी हैं ! जिसके कारण बायोमेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है जिससे तमाम बीमारी फैलने का खतरा हमेशा रहता है।
उन्होने बताया कि बेलिंग मशीन तथा फटका मशीन जिस सप्लायर से क्रय किया गया है उसी सप्लायर द्वारा अत्यंत गुणवत्ता विहीन डस्टबिन की भी सप्लाई की गई है। शहर की जनता जानना चाहती है कि क्यों एक ही सप्लायर जो की लगातार घटिया सामग्री सप्लाई कर रहा है, उसे ब्लैक लिस्टेड करने की बजाए,उसे उपकृत किया जा रहा है।
निगम का ध्यानाकर्षण करने हेतु महापौर और आयुक्त को पत्र लिखकर कहा गया है कि निगम की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप पर होने पर भी आपकी चुप्पी एवं सप्लायर वह सम्बंधितों पर कार्यवाही न करना एवं निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को सिद्ध करता है।
निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा पार्षद राजपाल कशेर, महेंद्र पटेल, शंभु नाग, श्रिस मिश्रा इत्यादि थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *