छत्तीसगढ़बड़ी खबर

20 से दौड़ेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर। पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। उनकी मांग व सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने पुरी से जोधपुर के बीच 02093/02094 नंबर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 जनवरी को पुरी से रवाना होगी। वहीं जोधपुर से इस ट्रेन का परिचालन 23 जनवरी से शुरू होगा।

अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने पर जोर दे रही है। खास बात है कि जितनी ट्रेनों को चलाने की घोषणा की जा रही है उनके परिचालन की तिथि निर्धारित नहीं की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा। पुरी से जोधपुर के लिए 02093 नंबर के साथ प्रत्येक बुधवार को और जोधपुर से पुरी के लिए 02094 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी।

ट्रेन पांच एसी थ्री, एक एसी टू, एक एसी-प्रथम, नौ स्लीपर, चार सामान्य कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन में केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनका कंफर्म टिकट रहेगा। रेलवे से जारी समय-सारिणी के अनुसार पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन पुरी से 16.05 छूटकर, खुरदारोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, तालचेर, रोड, अंगुल, संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड, रायगढ़, सक्ती, चांपा रुकते हुए 03.50 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से 04.05 बजे छूटकर 04.43 बजे भाटापारा, 05.40 बजे रायपुर और दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारोड व नागपुर में ठहरते हुए 11.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में जोधपुर से 14.15 बजे छूटेगी। बिलासपुर पहंुचने का समय 21.35 बजे निर्धारित किया गया। वहीं पुरी 10.00 बजे पहुंचेगी।

पुरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 21 से चलेगी

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन 02037 / 02038 पुरी-अजमेर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पुरी से 21 जनवरी से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को और अजमेर से 26 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को छूटेगी। एलएचबी कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *