छत्तीसगढ़

बच्चों का भविष्य तीरंदाजी के क्षेत्र में भाग्य आजमाने 21 बच्चे रवाना हुए रायपुर


आईटीबीपी 144 वीं बटा. सवार रहे हैं बच्चों का भविष्यतीरंदाजी में

कोंडागांव पत्रिका लुक।

आईटीबीपी 144 वीं बटालियन के द्वारा तीरंदाजी के क्षेत्र में कोंडागांव जिले के बच्चों का भविष्य संवारने में लगातार अपना योगदान देती नजर आ रही है। जिसका ही परिणाम है कि तीरंदाजी एसोसिएशन कोंडागांव से 21 बच्चे अपना भाग्य आजमाने के लिए रायपुर रवाना हुए। तीरंदाजी एसोसिएशन कोंडागांव के सदस्यों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर उन बच्चों को रवाना किया गया। कोण्डागांव जिले के 21 बच्चे 22 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता में सलेक्शन हेतु अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि तीरंदाजी एसोसिएशन कोंडागांव के बच्चों को मोहन मरकाम, कलेक्टर कोण्डागांव, खेल प्रभारी कोंडागांव, 41 वीं बटालियन के सीईओ, आईटीबीपी के डीआईजी, तीरंदाजी एसोसिएशन कोंडागांव के सदस्य एवं अध्यक्ष नवीन जैन, मंहगुराम मरकाम, सरोज सिंह, राजेश सिंह, निर्मला यादव, केएल नायडु, सोहनलाल वर्मा, कुसुमलता ठाकुर, कृष्ण कुमार सिंह, एम.पटेल, स्वाती साहू, नितिन ठाकुर एवं अन्य समस्त सदस्यों, कोच व सहयोगी तिलोचन महन्ता, धर्मबंदन किस्को ने भविष्य की षुभकामनाएं देते हुए रायपुर में आयोजित प्रतियांगिता में अपने खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्षन करने हेतु प्रोत्साहित किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *