छत्तीसगढ़

22 दिन बाद सकुशल घर वापसी पहुंचने पर शिवम का गांव में किया गया जोरदार स्वागत

गरियाबंद। पांडुका क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरूद के शिक्षक उत्तम साहू के पुत्र शिवम का गांव से 22 दिन पहले तिरुपति बालाजी दर्शन के दौरान तिरुपति में अपहरण हो गया था ।जिसको खोजने ढूंढने एवं सकुशल वापस लाने में शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों एवं गरियाबंद प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का काफी योगदान रहा ।इसी कड़ी में विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन में शिवम के मिलने के बाद उसे अलीपीरी थाना तिरुपति लाया गयाउसके जांच परीक्षण और डीएनए टेस्ट के बाद एवं सारे नियम फॉलो करने के बाद आखिरकार आंध्र प्रदेश पुलिस ने शिवम को उसके घर जाने उसके मां-बाप को सौंप दिया। ट्रेन से सफर करने के बाद शिवम उसके माता-पिता गुरुवार दोपहर अपने घर कुरूद पहुंचा जहां पहले से ही कुरूद गांव के लोगों ने शिवम के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठे थे वही गांव की गलियों साफ सफाई किया गया एवं गांव में तोरण द्वार लगाया गया थाएवं शिवम के स्वागत के लिए पिकअप में रथ की तरह सजा कर गांव में बाजे गाजे और ढोल नगाड़े के साथ भ्रमण कराया गया जहां पटाखे फोड़े गए एवं आतिशबाजी के साथ पंचायत भवन में स्वागत किया गया।उसके बाद ग्राम के मुख्य मंच गायत्री मंदिर के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां हर कोई मास्टर शिवम को अपने से अनुसार प्यार दुलार और पैसा भी न्योछावर किए इस तरह 6 साल का मासूम शिवम दूसरे प्रदेश में जिंदगी के जंग लड़कर पुन: अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखें छलक आए ।हर घर से लोग आकर शिवम को दुलार करने लगे साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं राजीम विधायक पहुंचे थे। इस प्रकार एक अनजान जगह में अपनी वीरता का परिचय दिया यह किसी युद्ध से कम नहीं और शिवम ने 6 साल की उम्र में योद्धा की तरह जंग जीत कर आया इसमें सबसे बड़ा योगदान आंध्र प्रदेश पुलिस का था जिन्होंने जी जान देकर आखिरकार शिवम को ढूंढ निकाला कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अमितेश शुक्ला भुनेश्वर साहू गजेंद्र साहू सरपंच लुमेश दीवान उप सरपंच प्रहलाद साहू पूर्व सरपंच कमल राम पितांबर साहू कार्तिक साहू ग्राम के डोमार साहू प्रेम साहू हितेश साहू एवं शिवम का पूरा परिवार माता पिता दादा सहित भारी मात्रा में आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *