Uncategorized

26 जनवरी व मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सक्रिय हुए नक्सली,एक कि हत्या कर लकड़ी के चट्टों में लगाई आग

कोंडागांव। जिले में लम्बे समय के बाद अचानक नक्सलियों के सक्रिय होने और दो घटनाओं को अंजाम देने का मामला सामने आया है, उक्त दोनों घटनाओं को सिधे नक्सलियों से इसलिए नहीं जोडा जा सकता है क्योंकि मामले की जांच जारी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दोनों घटनाओं के घटित होने से पहले दृश्टया दोनों घटनाओं को नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। जहाँ नक्सलियों के द्वारा जिले के ग्राम पेरमापल में वर्तमान उपसरपंच की गला घोटकर हत्या कर देने को, तो वहीं ग्राम खडपडी में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटा और चट्टे बनाकर रखे गए लकड़ियों के चट्टों को जला दिए जाने की वारदात हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस थाना बयानार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेरमापाल का है

जहां ग्राम पेरमापाल के उप सरपंच बज्जाराम कोर्राम को 23 जनवरी कीशाम लगभग 7.30 बजे 16-17 नक्सली शाम को वर्दी में मुंह ढ़ंककर उसके घर पर पहुंचे। जहां से बज्जाराम कोर्राम को उठाकर अपने साथ ले गए और लगभग 50 मीटर दूर ले जाकर गला घोटकर हत्या कर दी। वर्तमान में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बताए आधार पर प्रथम दृश्ट्या उक्त घटना को नक्सली घटना मानकर, मामले की विवेचना कर रही है। इसी तरह दूसरी घटना 24 जनवरी के दिन की है जब कोण्डागांव जिले के पुलिस थाना मर्दापाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडपडी और अदवाल जाने वाले मार्ग पर के जंगल में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटवा और चट्टेकर रखे गए लकड़ियों के तातों को जलाने के लिए जाते हैं। के बाद के पेड़ों में पचा लगाया गया है। वहीं पड़ों में लगाए गए पर्चों में जिक्र किया गया है कि जल, जंगल, जमीन हमारी है, इसे काटने का अधिकार वन विभाग की नहीं है। मामला की विवेचना कर रही है। इसी तरह दूसरी घटना 24 जनवरी के दिन की है जब कोण्डागांव जिले के पुलिस थाना मर्दापाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडपडी और अदवाल जाने वाले मार्ग पर के जंगल में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटवा और चट्टेकर रखे गए लकड़ियों के तातों को जलाने के लिए जाते हैं। के बाद के पेड़ों में पचा लगाया गया है। वहीं पड़ों में लगाए गए पर्चों में जिक्र किया गया है कि जल, जंगल, जमीन हमारी है, इसे काटने का अधिकार वन विभाग की नहीं है। मामला की विवेचना कर रही है। इसी तरह दूसरी घटना 24 जनवरी के दिन की है जब कोण्डागांव जिले के पुलिस थाना मर्दापाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडपडी और अदवाल जाने वाले मार्ग पर के जंगल में वन विभाग द्वारा कूप कटाई के तहत कटवा और चट्टेकर रखे गए लकड़ियों के तातों को जलाने के लिए जाते हैं। के बाद के पेड़ों में पचा लगाया गया है। वहीं पड़ों में लगाए गए पर्चों में जिक्र किया गया है कि जल, जंगल, जमीन हमारी है, इसे काटने का अधिकार वन विभाग की नहीं है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *