छत्तीसगढ़देश विदेश

30 दिनों तक प्रतिदिन खिलाएंगे पशु पक्षियों को रोटी, दाना

रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में 30 दिवसीय जीव दया सेवा का शुभारंभ गत दिनों हुआ। इस सेवा भावना के तहत 15 मार्च तक पशु-पक्षियों को रोटी, भूसी, पैरा, चारा और दाना खिलाने की सेवा की जाएगी। इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत महोत्सव समिति की टीम हर दिन जीव दया करने वाले जैन समाज के प्राणी मित्रों तक पहुंच रही है।

भगवान महावीर के संदेश जीयो और जीने दो का अनुसरण करते हुए समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष सुशील कोचर, सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली की प्रेरणा व मार्गदर्शन में सेवा की जा रही है। टीम में एंकर तपेश जैन सहित कैमरामेन नरेंद्र ठाकुर, अंटू भाई भी शामिल हैं।

इस सेवा भावी कार्य की शूटिंग करके समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड कर रहे हैं, ताकि समाज के दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें। समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर व महासचिव चंद्रेश शाह ने बताया कि जीव दया के क्षेत्र में कार्यरत ऐसे समाजजनों तक पहुंचकर उनकी निस्वार्थ सेवा भावना और सुकृत्य की अनुमोदना की जा रही है।

सेवा कार्यों की स्मारिका बनेगी

राजधानी रायपुर में ही जैन समाज के मध्य ऐसे 100 परिवार व संस्थाएं हैं, जो निस्वार्थ भावना से हर दिन सुबह अथवा शाम पशु-पक्षियों की सेवा सुश्रुषा में लगे हुए हैं। ऐसे सेवाभावियों, प्राणी मित्रों के अच्छे कार्यों पर समिति द्वारा एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।

सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं

जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर, जयपुर पैर वितरण, दवाई वितरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य शिविर, धार्मिक शिक्षा, गाय, कुत्तों, पक्षियों की सेवा के प्रकल्प कार्य किए जाएंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *