जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़े के तहत की गयी 30 नसबंदी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले भर में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन में 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा स्वस्थ्य माँ, स्वस्थ्य बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा के थीम पर पखवाड़े में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पुरुष नसबंदी हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रत्येक हितग्राही को 3000 रूपये एवं नसबंदी हेतु लाने वाले प्रेरक जैसे मितानिन, एएनएम, आरएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या अन्य व्यक्ति को 400 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह के द्वारा बुधवार को 19 हितग्राहियों का नसबंदी (एनएसवीटी) विकासखण्ड माकडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी में किया गया। इस कैम्प में चिकित्सक दल में सीएमएचओ सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी माकड़ी डॉ0 डीके घरत, उषा साहू, लता मरकाम शामिल रहे साथ ही शिविर हेतु जिला मुख्यालय से झम्मनलाल वर्मा, नीतू कर्मकार, सौरभ ठाहिरे उपस्थित रहे। जिला अस्पताल कोण्डागाव में भी इस पखवाड़े के दौरान कुल 11 हितग्राहियों की नसबंदी (एनएसवीटी) हुई है। इस तरह जिले मे अब तक कुल 30 पुरूष नसबंदी (एनएसवीटी) हुआ है। ज्ञात हो कि पुरुष नसबंदी करवाने के तुरंत पश्चात हितग्राही को छुटटी दे दिया जाता है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आता है पुरुष स्वस्थ्य रहते है एवं अच्छे से कार्य कर सकते है। पुरुष नसबंदी करवाने के पूर्व सामान्य जांच जैसे शुगर, बी.पी.एच.आई.वी. हिमोग्लोबिन इत्यादि जांच किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि दो या दो से अधिक सतान वाले पुरुष इस पखवाड़े में भाग लेवें एवं नसबंदी करवाकर जीवन को खुशहाल बनाये।
Pro kgn