31 जनवरी तक सामान्य शुल्क के साथ भर सकते हैं डीएलएड अवसर परीक्षा ऑनलाईन फार्म
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित डीएलएड परीक्षा सत्र 2020 के लिए अवसर परीक्षा आवेदन फार्म आज 15 जनवरी से भरे जाने प्रारंभ हो गए हैं। सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन फार्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे। उसके बाद एक फरवरी से पांच फरवरी तक विलम्ब शुल्क 550 रुपये के साथ ऑनलाईन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। डीएलएड अवसर प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए अवसर परीक्षा फार्म ऑनलाईन भरने संबंधी जानकारी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीएलएड परीक्षा सामान्य शुल्क एक विषय के लिए 200 रुपये, दो विषय का शुल्क 240 रुपये, दो से अधिक विषय के लिए 460 रुपये और प्रायोगिक शुल्क प्रति विषय 70 रुपये निर्धारित किया गया है। डीएलएड मान्यता प्राप्त समस्त संस्थाएं, अवसर पात्र अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क और निर्धारित तिथि में डीएलएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष परीक्षा सत्र 2020 के लिए अवसर परीक्षा फार्म ऑनलाईन भर सकते हैं।ओपन स्कूल परीक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य, अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में परीक्षा में प्रवेश की तिथि पांच जनवरी तक निर्धारित की गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्रहित में इस तिथि को आगे बढ़ाकर सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित की है। विद्यार्थी प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पूरक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 जनवरी तक कक्षा 11वीं में प्रवेश
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल पूरक परीक्षा-2020 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 जनवरी तक कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को हाईस्कूल पूरक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 जनवरी तक कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहे।