34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 4 दिन पुराने बस स्टैंड लगाया गया जगरूकता शिविर…
जगदलपुर । पत्रिका लुक ( विनय कुमार दत्ता)
भारत सरकार के निर्देशानुसार “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” पूरे भारत वर्ष में 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। इस क्रम में 19 जनवरी 2024 सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन भी यातायात पुलिस बस्तर,परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर पुराने बस स्टैंड में समाधान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 258 व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग के द्वारा करने ,तथा 147 व्यक्ति का नेत्र बीपी सुगर संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं हेलमेट धारण कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया । यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया, एएसआई राजकुमार आडिल, ,खगेश्वर नाथ (लिपिक) परिवहन विभाग उदय राज ध्रुव (लिपिक ),परिवहन विभाग ,जयन्त देशमुख नेत्र सहायक अधिकारी ,मोहन कश्यप एमपीडब्ल्यू ,एवं तीनों विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त शिविर हेतु संयुक्त अभियान पुराना बस स्टैंड के पास लगातार जारी रहेगा अतः आगामी दिनों में भी ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कराने हेतु अवसर का लाभ लिया जा सकता है । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का समझाइस दी गई ।