क्राइमछत्तीसगढ़

42 हजार का ईनामी 54 स्थाई वांरटी एक नक्सली गिरफ्तार

0 हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती,लूट, अपहरण, आगजनी, बलवा, मारपीट की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कई मामले हैं पंजीबद्ध

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना भैरमगढ़ का बल तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर तोयनार से जनताना सरकार अध्यक्ष 42 हजार का ईनामी 54 स्थाई वांरटी नक्सली जग्गु हेमला उर्फ जोगा उर्फ चीनू पिता बुच्चा हेमला उम्र 40 वर्ष निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली जग्गु हेमला उर्फ जोगा उर्फ चीनू के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, डकैती, बलवा की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध है। लम्बे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय होकर कार्यरत है, इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30 हजार एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 12 हजार के ईनाम उद्घोषित है। इसके विरूद्ध थाना मिरतुर में कुल 54 स्थाई वारंट भी लंबित है। थाना मिरतुर में कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर में आज पेश किया गया।
गिरफ्तार नक्सली थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 04 दिसंबर 2002 को तालनार स्थित पंचायत भवन में तोडफ़ोड़ कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल था, 15 मार्च 2003 को पाटलीगुड़ा नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल था, 01 दिसंबर 2003 को बेचापाल मतदान केन्द्र से वोटिंग मशीन एवं कागजात की लूट में शामिल था, 29 जून 2006 को ग्रामीण पोयामी जयराम साकिन केतुलनार की गुप्ती से मारकर हत्या एवं 42 हजार रूपये की लूट में शामिल था, 27 मार्च 2007 को राहत शिवर सलवा जुडुम कैम्प में निवासरत मुन्ना कुजाम की चेरली में धारदार हथियार से हत्या करने, 23 जुलाई 2007 को फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की टंगिया से मारकर हत्या मे शामिल था, 07 दिसंबर 2007 को नयापारा केतुलनार निवासी हेमला मंगु के घर से मुर्गा, मुर्गी, मवेशी सहित कुल 50 हजार की लूट जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *