देश विदेश

45 दिन बाद कोरोना के सबसे कम केस, तेजी से कमजोर पड़ रही दूसरी लहर

देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से कमजोर हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1.73 लाख केस सामने आए हैं। 45 दिन बात यह सबसे कम संख्या है। यह लगातार दूसरा दिन है जब 2 लाख से कम केस सामने आए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 24 घंटों में 1,14,428 घटकर 22,28,724 रह गई है। जानकारों का कहना है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तेजी से मामले बढ़े थे, उसी रफ्तार से उनमें कभी भी आ रही है। पिछले 16 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य स्त्रोतों से मिले आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में 15 अप्रैल को दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार किया था। छह मई को यह सर्वाधिक 4.14 लाख पर पहुंच गया था। हालांकि, 30 अप्रैल को भी चार लाख नए केस मिले थे, लेकिन उसके बाद आंकड़ा चार लाख से नीचे आ गया था। छह मई के बाद से नए मामलों में प्रतिदिन गिरावट आने लगी और 27 मई को दो लाख से कम संक्रमित पाए गए। इस तरह दो लाख से चार लाख मामले पहुंचने में करीब 21 दिन लगे और चार लाख से दो लाख से नीचे मामले आने में भी लगभग इतने ही दिन लगे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *