छत्तीसगढ़

डायरिया से पीड़ित 62 मरीज भर्ती, कैंप लगाकर इलाज

रायपुर। रायपुर स्थित तिल्दा विकासखंड के ग्राम सगुनी में बुधवार को दूसरे दिन डायरिया के प्रकोप से बीमार मरीजों की संख्या 208 पहुंच गई है। इसमें 62 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज के लिए सुगनी में लगाए कैंप में 22 मरीजों को भर्ती किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 32, स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में तीन मरीजों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट में आठ मरीज भर्ती हैं। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर डॉ. सौरभ कुमार, सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल समेत आला अधिकारियों ने कैंप की व्यवस्था का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने मेडिकल कालेज रायपुर के विशेषज्ञों को भी इन चिकित्सालयों में पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य सेवाएं देने के निदेर्श के बाद डॉक्टरों मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर को भेजा गया।

इसके अलावा चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की अतिरिक्त टीम की ड्यूटी लगाई गई। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बता दें कि रथयात्रा के दौरान दूषित चना, मूंग खाने से डायरिया की शिकायत आई है।

पानी के सैंपल की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया की शिकायत आने के बाद मंगलवार को ही पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे। इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। कलेक्टर सौरभ ने गांव के लोगों से अपील की है कि अगर किसी की भी तबीयत खराब होने की जानकारी मिलती है, तो उसे तत्काल अस्पताल में लाकर दिखाया जाए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *