उम्मीद पर खरे उत्तरे पूर्व सैनिक, 76 युवा बने बस्तर फाइटर्स
कोंडागांव । पत्रिका लुक
आधी जिंदगी देश की सीमाओं में सेवा देकर अब भी रिटायरमेंट के बाद अब भी बच्चों का भविष्य सवारते हुए देश सेवा में लगे हैं पूर्व सेना परिषद के जवान। आज पूर्व सैनिक के प्रयासों का परिणाम अब 76 बेरोजगार बच्चों मिलने लगा है। वही बस्तर फाइटर्स में चयन हुए बच्चों ने कहां हम पूर्व सैनिक सेवा परिषद के टीम का धन्यवाद देते हैं आज उन्ही के बदौलत हमारा चयन हुआ है। हम भी भविष्य में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम में कार्य कर अन्य लोगों की मदद कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।
इंडोर ऑडिटोरियम में हुआ सम्मान समारोह का कार्यक्रम
पूर्व सैनिक परिषद के द्वारा इंडोर ऑडिटोरियम में वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन कर चयनित बच्चो का कलेक्टर व SP के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का कार्य व गठन
आपको बतादें की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य बस्तर के युवाओं को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण दे रहे जिसमें से प्रशिक्षण लेने वाले 76 युवाओं का हाल में बस्तर फाइटर्स पुलिस भर्ती में चयन हुआ है। युवाओं में छुपी प्रतिभा को निखारने जिले में निवासरत पूर्व सैनिकों ने मिलकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद नामक संगठन का सितंबर 2020 में गठन किया। गठन के पश्चात लगातार जिले के सभी ब्लाक के युवक-युवतियों को निःशुल सैन्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षण दे रहे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संरक्षक सुब्रत शाह ,सूरज यादव, राजेंद्र शर्मा के मुताबिक आर्मी व पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद अन्य कार्य के साथ ही युवाओं को निःशुल प्रशिक्षण देने का सोच कर कार्य सुरु किया गया । स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने रिटायर जवानों ने मिलकर अखिल भारतीय सेवा परिषद नामक संघ का वर्ष सितंबर 2020 में गठन किया और पुलिस व आर्मी प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से संपर्क कर उन्हें प्रतिदिन सुबह प्रशिक्षण देने लगे। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य प्रतिदिन जिले के सभी ब्लाकों में लगभग 1200 युवक-युवतियों को निशुल्क आर्मी प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह दो घंटे दे रहे ,जिनमें से 76 युवक युवतियों का बस्तर फाइटर्स में चयन हुआ है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने की तारीफ
कलेक्टर दीपक सोनी ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम को तारीफ की करते हुए कहां की आज पूर्व सैनिकों ने जो कोंडागांव जिले के बच्चों को निःशुल्क ट्रेंनिग हैं दे रहे हैं साथ ही उन ट्रेंनिग के बदौलत आज 76 बच्चों का चयन बस्तर फाइटर्स हुआ है मैं चयनित बच्चों को भी बधाई देता हूं, साथ ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम को धन्यवाद देता। जिला प्रशासन हर सहयोग के लिए खड़ा हैं ताकि कोंडागांव के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़े यही आशा करता हूँ।
दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक ने भी पूर्व सैनिकों के कार्यो को सहारा
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अखिल भारतीय पूर्व सेवा सैनिक परिषद के प्रयासों से बस्तर फाइटर में 76 युवाओं का चयन के लिए पूर्व सैनिक बधाई के पात्र हैं ,आगे भी आर्मी नेवी एयर फोर्स बीएसएफ आदि में ज्यादा से ज्यादा युवाओं का चयन हो यही हम सब का प्रयास होगा ।
लेखन- घनश्याम शर्मा
पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइब करें