छत्तीसगढ़

राज्य में मई के पहले सप्ताह में संक्रमण कम, लेकिन अप्रैल के मुकाबले अब भी अधिक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की संख्या मई में भले ही कुछ दिनों से थोड़ी कम दिखाई दे रही है। मगर, अभी भी यह अप्रैल के मुकाबले काफी अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में मई के इन पिछले आठ दिनों में 1,13,656 यानी हर दिन औसत 14207 मरीज मिले हैं, जबकि 227 की प्रतिदिन मौत हुई है। जबकि अप्रैल की बात करें, तो इस दौरान प्रथम सप्ताह में 58044 संक्रमित यानी हर दिन 7255 संक्रमित मिले थे।

हालांकि, इसके बाद संक्रमण की संख्या हर दिन 15 हजार पार जा रही थी। मगर, वर्तमान संक्रमण की संख्या अब घटते क्रम में नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की संख्या भले ही पहले के मुकाबले कम हुई है, लेकिन खतरा बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।

लोगों को लॉकडाउन के पालन के साथ ही मास्क, शारीरिक दूरी, सैनेटाइजेशन आदि के नियमों का पालन हर हाल में करना है। अधिकारियों ने बताया कि चार मई को यह दर 28 प्रतिशत, पांच मई को 25 प्रतिशत, छह मई को 23 प्रतिशत, सात मई को 22 प्रतिशत, आठ मई को 20 प्रतिशत और नौ मई को 19 प्रतिशत रही है। यानी इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *