आयुष्मान योजना के कोरोना मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में नहीं मिल रही जगह
रायपुर। शासन द्वारा आयुष्मान योजना के तहत हितग्राहियों को 20 फीसद बिस्तर आरक्षित करने के नियम का पालन अभी भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जांच समिति तो बनाई है। लेकिन उनके द्वारा भी अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत हितग्राहियों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि जिन्हें कोरोना इलाज के लिए के लिए मान्यता दी गई है। उनमें से अधिकांश अस्पताल नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
इधर मौखिक शिकायत के आधार पर विभाग की टीम जांच तो कर रही, लेकिन अभी तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शिकायतों को लेकर जांच समिति बनाई है। इसमें 15 सदस्य हैं। जो अस्पतालों में जाकर योजना के तहत कोविड मरीजों के इलाज की सूचना अस्पतालों में चस्पा करा रहे। साथ ही खामियां मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी की लिखित शिकायत नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यदि अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज से मना करता है तो पीड़ित विभाग में या 104 पर शिकायत करें ठोस कार्रवाई होगी।
नियम का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी
‘आयुष्मान योजना के तहत कई अस्पतालों द्वारा मरीजों को इलाज से मना किये जाने की मौखिक जानकारी के आधार पर अस्पतालों में टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। योजना में 20 फीसद बिस्तर आरक्षित करना है। नियम का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी।