छत्तीसगढ़

नाली में फंसे मवेशी के बच्चे को नगरपालिका कर्मचारियों के सहयोग से निकाला गया

गरियाबंद। नगर में बरसाती के साथ अन्य पानी के निकासी के लिए ठेकेदारी प्रथा से नाली तो बनाया गया है लेकिन उन नालियों से पानी तो कम निकासी होता है और मवेशी या अन्य जानवर के साथ इंसान ज्यादा गिरते है । इसी तरह आज शनिवार को दोपहर में सिटीकोतवाली के सामने पानी निकासी के नाली में मवेशी का एक बछड़ा गिर पड़ा और लगभग 30 से 40 फिट नाली में बछडा इधर से उधर फटकता रहा ,लेकिन निकल नही पाया जिसे वही से गुजर रहे गरियाबंद नगरपालिका के अध्यक्ष गफ्फुमेमन ने देखा और तत्काल नगरपालिका के कर्मचारियो को मौके पर बुलाया और दो तीन जगह से नाली के ढक्कन को खुलवाया गया तब कही जाकर घण्टो बाद बड़ी मुश्किल से नाली के अंदर से बछड़े को बाहर निकाला जा सका ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *