छत्तीसगढ़

पर्याप्त व्यवस्था के बीच कोरोना से जल्द काबू पाने वाला जिला बना जांजगीर

कलेक्टर यशवंत कुमार ने लगातार अपने जिले में कोरोना की स्थिति को काबू में किया है। जिसमे पिछले दिनों की तुलना ने आने वाली दिनों में कोरोना पर काबू पा लिया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी मुख्य अधिकारियों सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे को निर्देशित कर कहा है कि जिले के सभी विकासखंडों में कोविड-19 की स्थिति का लगातार जायजा लेकर सभी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाए। जिससे बड़ी संख्या में लोगो वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करवा सकें। जिससे जल्द ही जिला कोरोना मुक्त हो सकें साथ ही उन्होंने कहा कि मितानिनों को प्रदाय की गई दवाएं नियमित रूप से वितरित हो इसकी सतत मॉनिटरिंग कराएं।

कलेक्टर के द्वारा उठाये गए उत्कृष्ट कदम एक नजर में

अर्ध शहरी क्षेत्र- अर्ध शहरी क्षेत्रों में जहाँ पॉजिटीव मरीजो की संख्या अधिक है उस क्षेत्र की प्रचार-प्रसार में विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी तारतम्य में संबंधित क्षेत्र में जनप्रतिनिधिगण हमारे कर्मचारी सचिवों पटवारीयों, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका, कोटवार, मितानीन डोर-टू-डोर जाकर निम्नानुसार कार्य किया जा रहा है –

  1. प्रथम लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदिकी अस्पताल जाकर टेस्ट हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
  2. सोशल डिस्टेंसिंग हेण्ड वाशिंग एवं मास्क के उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
  3. सामुहिक निस्तारी के लिए उपयोग में लिये जाने वाले तालाबों हेण्डपंप, वाले स्थानों में समय
    विभाजन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है।
  4. प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर लोगो को कोरोना से बचाव के नियमो
    का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
  5. माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार उन ग्रामों को जहाँ संक्रमण अधिक थे को चिन्हांकित
    कर टीकाकारण का कार्य त्वरीत से कराया गया, जिससे फलस्वरुप संक्रमण कम करने में
    सहायता मिली।

जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता

माननीय मुख्यमंत्री में निर्देशानुसार औद्योगिक ईकाईयों द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य किया जा रहा है। जिले में ऑक्सीजन की रिफलिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। वर्तमान में औद्योगिक कोविड केयर सेन्टरों में औद्योगिक ईकाईयो से प्रतिदिन 550 सिलेन्डर भरवाने की क्षमता है। जो जिले की विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में खपत 350 प्रतिदिन के सापेक्ष में अधिक है।

बेड की स्थिति

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न कोविड केयर केन्द्रो में 508 बिस्तर की वृद्धि की गई है। जिसमें हमारे जिले में 214 ऑक्सीजन बेड व 294 सामान्य बेड की संख्या में वृद्धि हुई इस प्रकार वर्तमान में कुल 1691 बेड संचालित है। जिसमें सामान्य बेड 1050 के विरुद्ध 883 रिक्त है, व 167 भरे हुए है। वही 621 0 बेड के विरुद्ध 303 भरे व 297 रिक्त है। 20 आई.सी.यू. बेड में ०९ भरे व 11 रिक्त है। इस प्रकार हमारे जिले मे पर्याप्त मात्रा में सामान्य एवं 0, बेड उपलब्ध है।

कंटेनमेंट जोन

जिले में अधिक पॉजिटीविटी वाले क्षेत्रो को स्पेशल कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहाँ लोगो को दैनिक दिनचर्या के आवश्यक सामाग्रीयों को होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। होम डिलीवरी हेतु पी.डी.एस एवं अन्य दुकानो के नम्बर उपलब्ध कराये गये है। छत्तीसगढ़ का पी.डी.एस. सिस्टम बहुत ही अच्छी ही जिसका नम्बर मरीजो का उपलब्ध कराया गया है।

जनभागीदारी

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार औद्योगिक ईकाई प्रकाश इंडस्ट्रीस लिमिटेड एवं अटल बिहारी वाजपेयी का ताप विद्युत केन्द्र मड़वा प्लांट ईकाईयो द्वारा सी.एस.आर. से कोविड केयरसेन्टर्स बनाये गये है। कोरोना के इस भयानक संकट में जनमानस एवं विभिन्न संस्थाओं जैसे चेम्बर ऑफ कामर्स, मंदिर ट्रस्ट, अधिकारी कर्मचारी संघ, समाज सेवी संस्थाएं एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से 100 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर एवं 92 जम्बो सिलेन्डर प्राप्त किया है।

वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में वेक्सीनेशन की स्थिती अच्छी है जो निम्नानुसार है:-

  1. एफ.एल.डब्ल्यू. एवं एच.सी.डब्ल्यू. केटेगिरी को 100 प्रतिशत प्रथम खुराक दी जा चुकी है एवं 85 प्रतिशत लोगो को द्वितीय खुराक भी दी जा चुकी है।
  2. 45+ केटेगिरी में लक्ष्य के विरुद्ध 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लिये गये है शेष लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु लगातार प्रयासरत है अधिक मात्रा में वैक्सीन प्राप्त होने पर शेष लक्ष्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
  3. 18 से 44 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन आरंभ हो चुका है, जिसमें लोगो द्वार उत्सुकता से भाग लिया जा रहा है। अधिक मात्रा मे वैक्सीन प्राप्त होने पर लक्ष्य को अतिशीघ्र
    हासिल कर लिया जायेगा।
  4. टीम के द्वारा घर घर जाकर वेक्सीनेशन से छुटे लोगो का चिन्हांकन कर वेक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसके फलस्वरुप जिले के निम्न गांवो में 90 प्रतिशत से अधिक वेक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

कोविड केयर सेन्टरों में नवाचार-

  1. जिले की समस्त औषधालयों एवं उनके गोद ग्राहिता ग्रामों सहित हाट बाजारों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग 10,000 आयुष काढ़े का वितरण किया गया है।
  2. कोविड केयर सेन्टरों में चिकित्सको के द्वारा योगा सत्र का संचालन कराया जा रहा है ताकि मरीजो में कोरोना के दौरान उत्पन्न तनाव व नकारात्मक सोच को कम किया जा सके। साथ ही टी.वी., लुडो, केरम, चेस जैसे मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये है जिससे सकारात्मक एवं पारिवारीक माहौल दिया जा सके।
  3. मानसिक स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए कोविड केयर सेन्टर एवं पोस्ट कोविड ओ.पी.डी. में जरुरतमंद मरीजो को मनोरोग चिकित्सक एवं सलाहकार द्वारा काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
  4. जिले में पोस्ट कोविड ओ.पी.डी. का संचालन किया जा रहा है जिसमें मेडिकल स्पेसलिस्ट, मनोचिकित्सक, काउंसलर, नर्स एवं सोशल वर्कर की सेवाएं मिलेगी जिससे जिले में उपचारीत कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखा जा सके और जरुरत पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा सके।
  5. लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान कर कोविड टेस्ट कराया जा रहा है एवं दवा कीट उपलब्ध कराई जा रही है।
  6. कोविड-19 की जांच हेतु सभी विकासखण्ड में मोबाईल टीम एवं जॉच केन्द्र बनाये गये है जहाँ आर.टी.पी.सी.आर., टू-नॉट एवं एन्टीजन जांच की सुविधा उपलब्ध है। एन्टीजन में पॉजिटीव आने वाले व्यक्तियों को जांच केन्द्र से ही दवा की कीट दे दी जाती है एवं आर.टी.पी.सी.आर., टू-नॉट सेम्पल लिये गये व्यक्तियों को भी दवा की कीट तत्काल उपलब्ध कराई जाती है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *