टूलकिट षडयंत्र के विरोध मे भाजपा ने दिया धरना
कोंडागांव। टूलकिट के ज़रिये कांग्रेस द्वारा देश को बदनाम करने की घृणित राजनीतिक साजिश एवं छग के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में 21 मई को धरना दिया गया । इसी क्रम मे कोंडागांव जिले के सभी दस मंडलों मे सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपरान्ह १२ बजे से २ बजे तक अपने अपने निवास से धरना प्रदर्शन किया । धरना के माध्यम से भाजपा कार्यकर्त्ता ”भूपेश मुझे भी गिरफ्तार करो” लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने का विरोध करते नजर आए । भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वें एक खास एजेंडे ‘टूलकिट’ के जरिए भारत व पीएम मोदी को बदनाम करने में लगे है । इसके अतिरिक्त महामारी को प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना के नए स्ट्रेन को ‘मोदी स्ट्रेन’ का नाम देने का निर्देश दिया गया था । विदेशी संस्थानों की मदद से भारत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई । ज्ञात हो कि किसी आंदोलन या अभियान के लिए खास तरह की रणनीति बनाई जाती है। इसे ‘टूलकिट’ नाम दिया जाता है। यह एक प्रकार का दस्तावेज होता है । इसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं । अपने अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है । हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक ‘टूलकिट’ सामने आया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी।
प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने कहा
हम कांग्रेस की इस देशविरोधी चेहरे और छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरुपयोग कर भूपेश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाएं जाने के विरोध स्वरूप धरना दे रहे है । कांग्रेस ने इस टूलकिट के जरिए सरकार के घेरने के लिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है ।
जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा
कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की साजिश की है ।
इस दौरान प्रदेश, जिला और बूथ स्तर से एवं मोर्चा प्रकोष्ठों से मनोज जैन,ओम प्रकाश टावरी,गोपाल दीक्षित,जितेन्द्र सुराना, हेमकुवर पटेल, जसकेतू उसेंडी, लक्ष्मी ध्रुव, दयाराम पटेल, प्रवीर बदेशा, आकाश मेहता, तरुण साना, धनराज मालू, रौनक दीवान, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, इना श्रीवास्तव, कमलेश मोदी , संजू पोयाम, अनिता नेताम, चंदन साहू, अंजोरी नेताम, बाल कुंवर प्रधान, प्रेम सिंह नाग, संतोष पात्र, प्रतोष त्रिपाठी, बंटी नाग, महेंद्र पारेख सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने निज निवास एवं भाजपा कार्यालय से धरना दिया ।