कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 6 दुकानें हुई सील
कोंडागांव। कोरोना महामारी को जिले में फैलने से रोकने के लिए जिले में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद इसे बढ़ाते हुए 31 मई तक कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को जारी रखा गया है। इसके लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुसार दुकानों में भीड़ जमा ना होने देने की शर्त पर दुकानों को खोलने की अनुमति प्राप्त थी। जिसकी जांच हेतु आज राजस्व विभाग पुलिस विभाग एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर दुकानों की जांच की गई। इस दल में डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में एसडीओपी कपिल चंद्रा, नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम, नगर पालिका की ओर से संतोष एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे। इस दौरान दल ने बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान चार मोबाइल दुकानों में लोगों की भीड़ पाई। जिस पर इन दुकानों को आदेश अनुसार कार्यवाही करते हुए। सील कर दिया गया है। जिसमें पवन मोबाइल शॉप, गणपति मोबाइल शॉप, दुर्गा मोबाइल शॉप एवं किरण मोबाइल शॉप शामिल हैं। इसके पश्चात टीम द्वारा आड़काछेपडा स्थित अशोक इलेक्ट्रिकल्स में भीड़ होने पर इसे भी सील कर दिया गया। भेलवापदर स्थित उत्सव ट्रेडर्स को निर्धारित समय के बाद भी खुले रहने के कारण सील कर दिया गया है। इससे पूर्व 20 मई को भी कार्यवाही करते हुए एक डेयरी को बंद कराकर सील किया गया था।