दीप फाउंडेशन ने तीन प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया, उनके गृह ग्राम
कोंडागांव । दीप फाउंडेशन लंजोड़ा द्वारा तीन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह ग्राम पहुंचाए जाने की जानकारी प्रेस को देते हुए बताया गया कि जिले के तहसील फरसगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम लंजोड़ा के दीप फाउंडेशन द्वारा तीन प्रवासी मजदूरों को सचिव के माध्यम से उनके गृह ग्राम गम्हरी पर्छीपारा पहुंचाया गया। दीप फाउंडेशन लंजोड़ा को सुबह 6 बजे अपने घर के मार्ग से भटके प्रवासी मजदूरों की सूचना धर्मेंद्र चतुर्वेदी के माध्यम से मिला, उक्त सूचना मिलते ही दीप फाउंडेशन के सदस्यों की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को ग्राम लंजोड़ा के सचिव के माध्यम से उनके गृह ग्राम गम्हरी तक पहुंचाने का कार्य किया। पूछने पर भटके हुए 3 प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे कृष्णगढ़ से आ रहे थे, रात में 11 बजे किसी गाड़ी वाले ने उन्हें लंजोड़ा में छोड़ दिया। उन्होंने पूरी रात होटल के पास बिताया सुबह वे अपने घर के लिए पैदल ही निकले थे। उन्हें अपने गृह ग्राम गम्हरी पर्छी पारा जाना था। प्रवासी मजदूरों में गोविंद, शंकर व अनिल हैं जिनके पास कोविड-19 जांच केंद्र बॉर्डर कोंटा का पर्ची मिला, जिसमें उनका कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। प्रवासी मजदूरों को उनके गृह ग्राम पहुंचाने के नेक कार्य में दीप फाउंडेशन के संस्थापक एवं पदाधिकारी योगेंद्र चतुर्वेदी, दिग्विजय सेवक, किशोर डेहरिया, सदस्य सुमेश आनंद व मनोज मरकाम ने अपना सहयोग दिया।