बस्तर जिले का बाजार 38 दिनों के बाद सोमवार से खुलेगा
जगदलपुर। बस्तर जिले का बाजार सोमवार से 38 दिनों के बाद जिला प्रशासन सुबह 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन ने जब 15 मई को लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया तब चेंबर ऑफ कॉमर्स और शहर के व्यापारियों ने मांग की थी कि बाजार को सीमित समय में खोलने की अनुमति दी जाए। अब अंतत: प्रशासन ने छूट के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन के नए आदेश के तहत कपड़ा, जूता-चप्पल, सराफा, बर्तन, ऑटोमोबाइल्स, फैंसी दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल समेत पूर्व में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति थी उन्हें अब सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं को पार्सल की सुविधा दी गयी है। ठेले व गुमटी वालों को घूम-घूम कर विक्रय की अनुमति दी गयी है। सेलून, पार्लर और पान दुकान खोलने की अनुमति नहीं रहेगी।