छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर कोरोना ड्यूटी लगे शिक्षकों के साथ मारपीट
कोंडागांव। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव के आदेश क्रमांक 973 दिनांक 19/03/2021 को छिनारी उड़ीसा मार्ग पर प्रातः 6:00 बजे से चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे तीन शिक्षक कर्मचारियों पर चेक के दौरान प्रातः समय 9:00 बजे उड़ीसा निवासी भरम बिसाई , अजीत ,भावेश ,रमेश परमार अन्य साथियों के द्वारा शिक्षकों पर छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर आकर मारपीट एवं प्राणघातक हमला किया गया बीच बचाव में आए शिक्षक साथी अक्षय भोई ग्रामवासी सुसेन बघेल जगदेव जय राम मरकाम हीरालाल के साथ भी मारपीट गाली-गलौज किया गया घटना से पहले मारपीट करने आए भरम बिसाई एवं रमेश को कोविद गाइडलाइन के तहत 72 घंटे का पीसीआर टेस्ट दिखाने को कहा गया लेकिन उनके द्वारा गाइडलाइन पालन करने से मना किया गया उनको जाने से मना करने पर गाली गलौज मारपीट पर उतर आया उसके द्वारा उड़ीसा से और आदमियों को बुलाकर मारपीट किया गया जिसकी लिखित सूचना दी गई ।
इन शिक्षक के साथ मारपीट
1 कलिंदर कुमार भगत सहायक शिक्षक 2•रामलाल नेताम सहायक शिक्षक 3 •सरित बघेल सहायक शिक्षक
शिक्षकों के साथ हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने गए युवक अक्षय भाई ने बताया
हमारे गांव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी कि उड़ीसा बॉर्डर पर लगाई गई थी इसमें उन्हें उड़ीसा से आने वाले लोगों को अपनी 72 घंटे पहले रिपोर्ट पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देखने के बाद ही उनको छत्तीसगढ़ में आने की अनुमति के लिए उनका वहां पर ड्यूटी लगाया गया था कुछ लोगों ने आकर उनके साथ ड्यूटी के तहत इसी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए और उसके नियमों को तोड़ते हुए उन्होंने कर्मचारियों के ऊपर मारपीट करना गाली गलौज करना शुरू कर दिया जिसको देखते हुए जब हमने वहां पर जाकर बीच-बचाव करने को बात करने के लिए गए तो उन्होंने हमारा ही गला पकड़ लिया टॉवल में बांधकर दबाने लग गए जिसके कारण मुझे बात करने में तकलीफ हो रही है परेशानी हो रही है इसके लिए मैंने माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवा रहा हूं।
अनंतपुर थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया
इस घटना को देखते हुए इस पर उस शिक्षक कर्मचारियों द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाया गया।
डॉक्टर की सलाह लेने के लिए डॉक्टर के स्वास्थ्य की
जांच करने के लिए डॉक्टर के स्वास्थ्य की जांच होगी। बहुत तेज गति से चलने वाला कार्य पूरी तरह से सक्रिय होगा।