मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ के बाद खंडवा के कलेक्टर का ऑडियो वायरल, कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
भोपाल। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर के वीडियो वायरल होने के बाद अब मध्य प्रदेश के खंडवा कलेक्टर का ऑडियो वायरल हुआ है।ऑडियो वायरल होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कलेक्टर के व्यवहार पर आपत्ति जताई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम शिवराज से कलेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का उदाहरण देते हुए खण्डवा कलेक्टर अनय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा है।
अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो शिवराज जी खण्डवा कलेक्टर को उनके दुर्व्यवहार के लिए तत्काल निलंबित करिए, कोरोना वॉरियर्स जो इस कोरोना संकटकाल मे अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है उनकी कोई इज्जत नहीं है ? उन्हें FIR की धमकियां दी जाएगी और पत्रकारों के लिए ऐसी भाषा बोली जाएगी ?”