छत्तीसगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर 10 आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ, केंद्रों में कोरोना प्रोटोकाल का रखे ध्यान
नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का आधार पंजीयन कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए जिले में आधार पंजीयन शिविर स्थापित किये गये हैं। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिले में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इन आधार पंजीयन केन्द्रों को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर ने ईडीएम कामरान खान को दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में बनाये गये 10 आधार पंजीयन केन्द्रों को प्रारंभ किया गया है, जिसमें गा्रम पंचायत कुकड़ाझोर, ओरछा, हलामीमुंजमेटा, भाटपाल, बेनूर, बड़गांव, नगर पालिका, स्टेट बैंक नारायणपुर और पोस्ट आफिस में शामिल है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इन आधार पंजीयन केन्द्रों में कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए लोगों का आधार पंजीयन निःशुल्क किया जाये।